Tuesday , December 31 2024 5:35 AM
Home / Entertainment / गर्भावस्था से पहले गर्भपात का सामना कर चुकी हैं लव गैरी

गर्भावस्था से पहले गर्भपात का सामना कर चुकी हैं लव गैरी


लॉस एंजेलिस। अमेरिकी-कनाडाई गायक रॉबिन थिक की प्रेमिका एप्रल लव गैरी का कहना है कि पहली गर्भावस्था से पहले उन्हें गर्भपात का सामना करना पड़ा था।
गैरी ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि बेटी मिया को जन्म देने के महज छह महीने के बाद वह अपनी दूसरी संतान के साथ गर्भवती हैं।
वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, बुधवार को 23 वर्षीय मॉडल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रशंसकों के कुछ सवालों के जवाब खुलकर दिए।

जब एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें गर्भपात होने का डर है तो गैरी ने जवाब में कहा, ‘‘मिया के पहले मेरा एक बार गर्भपात हो चुका है, लेकिन मैं डरी नहीं हूं क्योंकि चिंता करना या तनाव लेना बच्चे के लिए सही नहीं है। जिंदगी में हम सब कुछ अपने हिसाब से नियंत्रित नहीं कर सकते।’’