
मधु मंटेना और ईरा त्रिवेदी बीते रविवार को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए। इस कपल ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। मधु ने अपनी रिसेप्शन इवनिंग से एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें आमिर खान, उनके बेटे जुनैद, अनिल कपूर, राकेश रोशन, अनुपम खेर और सोनाली बेंद्रे सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया। मधु ने तब से अपने इंस्टाग्राम नाम को मधु मंटेना से बदलकर मधु मंटेना त्रिवेदी के नाम में इरा का सरनेम जोड़ दिया है। वहीं, इरा का सरनेम उनके इंस्टाग्राम पर पहले जैसा ही है।
मधु ने इंस्टाग्राम पर मालदीव में अपने हनीमून की तस्वीरें भी शेयर कीं। एक पोस्ट में उन्होंने स्विमवियर में इरा की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘अब मुझे कहना है कि मेरी पत्नी मालदीव जितनी सुंदर है।’ एक दूसरे पोस्ट में मधु ने लिखा, ‘मैं सिर्फ अपनी पत्नी को लेकर शो ऑफ कर रहा हूं।’ इरा तस्वीरों में पावर योग शीर्षासन करते हुए दिखाई दे रही हैं।
मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी की शादी – सोमवार को मधु ने अपनी और इरा त्रिवेदी की शादी की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अब पूरा हो गया हूं। मैंने अपने पूरे जीवन में कभी भी इतना खुश और शांति महसूस नहीं किया। मैं बहुत डर रहा था जब मैंने इरा से मुझसे शादी करने के लिए कहा और ईश्वर की कृपा से वो मुझे मिल गईं। कल (11 जून) को मैंने उनसे शादी कर ली।’
मधु मंटेना और मसाबा गुप्ता की शादी – मधु की पहले फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी हुई थी। उन्होंने 2015 में शादी कर ली। हालांकि, कुछ वर्षों के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और 2019 में तलाक ले लिया। मसाबा से पहले, वह एक्ट्रेस नंदना सेन के साथ रिश्ते में थे। इस बीच, इरा एक योग ट्रेनर और राइटर हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर योगा से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। मधु और इरा एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / मधु मंटेना ने बदली समाज की रीत, शादी के बाद नाम के आगे लगाया पत्नी इरा त्रिवेदी का सरनेम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website