
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने टोक्यो में नए साल का जश्न मनाया और इस दौरान उन्हें समुराई अवतार लेते देखा गया।
माधुरी ने ट्विटर पर एक फोटो साझा की है, जिसमें उन्हें समुराई मुकुट पहने और हाथ में तलवार पकड़े देखा जा रहा है।
अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर बुधवार को इस फोटो को साझा किया। एक संदेश में उन्होंने लिखा, ‘‘समुराई मुकुट और तलवार पकडक़र देखी। विश्व में योद्धाओं को इस प्रकार की चीजें पहनने और घोड़े की सवारी करते हुए तलवार के साथ लडऩे के लिए काफी मजबूत होना पड़ता है। समुराई योद्धाओं को सलाम।’’
माधुरी को पिछली बार बड़े पर्दे पर 2014 में आई फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में देखा गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website