Thursday , January 29 2026 12:40 PM
Home / Entertainment / Bollywood / माधुरी दीक्षित ने इतने करोड़ में बेच दी पंचकुला में बनी अपनी कोठी

माधुरी दीक्षित ने इतने करोड़ में बेच दी पंचकुला में बनी अपनी कोठी


बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एक बार फिर से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। माधुरी भले इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन बावजूद इसके वह किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। इसी बीच माधुरी दीक्षित अपनी एक कोठी की वजह से खबरों में हैं जो हरियाणा के पंचकूला के एमडीसी सेक्‍टर-4 में स्थित है। खबरें आ रही हैं कि माधुरी ने अपनी यह कोठी बेच दी है।
इस कार्य के लिए माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम माधव नेने गुरुवार को पंच‍कूला पहुंच कर और कोठी को बेचने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली है। वहीं खबर ये भी है उन्होंने 3.25 करोड़ में बेची है।
वहीं अब अगर माधुरी के फिल्मीं करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने साल 1984 में आई फिल्‍म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था।
इसके चार साल बाद रिलीज हुई फिल्‍म ‘तेजाब’ से उन्‍हें इंडस्‍ट्री में एक खास पहचान मिली।