
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अपने नए वीडियो सॉन्ग को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। इसमें वे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। वीडियो में अमृता ने जो ड्रेस पहनी है उसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चा तेज हो गई है।
मंगलवार को मुंबई के ओपेरा हाउस में अमिताभ बच्चन और अमृता ने यह वीडियो शूट किया। इसे निर्देशक अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। रेड कलर की वन पीस ड्रेस में हाई हील के साथ अमृता इस तस्वीर में काफी बोल्ड नजर आ रही है। इस वीडियो सॉन्ग का टाइटल है फिर से। वीडियो में अमिताभ बच्चन ने सफेद शर्ट और पीली जैकेट पहनी हुई है। इसमें अमिताभ बच्चन और अमृता के बीच कुछ संवाद भी हैं। इसमें दिखाया गया है कि अमृता उस आर्ट स्कूल में एडमिशन लेना चाहती है जो अमिताभ चलाते हैं।
वीडियो में अमृता फडणवीस अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़कर डांस स्टेप करती नजर आ रही है। अमृता ने एक्टिंग के साथ साथ अपनी आवाज भी दी है। इससे पहले अमृता जय गंगाजल फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी हैं। डायरेक्टर अहमद खान का कहना है कि अमृता अच्छी सिंगर ही नहीं खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा भी हैं। ओपेरा हाउस में शूटिंग के दौरान हमें बहुत सजग रहना पड़ा क्योंकि हमारे चारों और महंगी कलाकृतियां रखी हुई थी।
मंगलवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई गाने की शूटिंग देर शाम तक चली। वीडियो को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। अमृता ने गोपीनाथ मुंडे की बायोपिक मराठी फिल्म संघर्ष यात्रा से सिंगिंग डेब्यू किया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website