जब से ‘दबंग 3’ की अनाउंसमेंट हुई है, तब से इसके स्टार-कास्ट को लेकर चर्चा हो रही है। सलमान खान और सोनक्षी सिन्हा का नाम तो फिल्म के लिए फाइनल है, लेकिन खबरों की मानें तो इस फिल्म से एक और स्टार किड बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। खबर है कि सलमान खान के दोस्त अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी अश्वामी मांजरेकर को फ़िल्म ‘दबंग 3’ से फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कराया जा सकता है।
सलमान खान के साथ वांटेड, ‘दबंग’, ‘रेडी’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘जय हो’ जैसी हिट फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके महेश मांजरेकर जल्द ही अपनी बेटी अश्वामी मांजरेकर को किसी बड़े स्टार के साथ बॉलीवुड में एंट्री करवाना चाहते हैं। ऐसे में सलमान खान उनके लिए सबसे बेहतर विल्कप हैं क्यूंकि सलमान नए चेहरों को अपनी फ़िल्म में जगह देते हैं और दूसरा महेश के करीबी दोस्त भी हैं।
खबरों की मानें तो अरबाज खान के निर्देशन में बन रही फिल्म दबंग 3 इसी साल रिलीज होगी। कहा जा रहा है की फिल्म की कहानी सलमान खान के टीनएज प्यार के आस पास ही मंडराती रहेगी यानी की सलमान खान की कहानी फिल्म में समय-समय पर फ्लैशबैक में जाती ही रहेगी।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी महेश मांजरेकर की बेटी अश्वामी