Thursday , December 25 2025 7:12 PM
Home / News / पाकिस्तान को बड़ा झटका, वाखान कॉरिडोर को एक्टिवेट करेगा तालिबान, क्या भारत से जुड़ेगा अफगानिस्तान?

पाकिस्तान को बड़ा झटका, वाखान कॉरिडोर को एक्टिवेट करेगा तालिबान, क्या भारत से जुड़ेगा अफगानिस्तान?


अफगानिस्तान का इस्लामिक अमीरात वाखान कॉरिडोर को फिर से एक्टिवेट करने जा रहा है। इस कॉरिडोर से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मध्य एशिया और चीन से जुड़ने का एक और जमीनी रास्ता खुल जाएगा। पाकिस्तान से तनाव के बीच इसे अफगानिस्तान के व्यापार के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
अफगानिस्तान को भारत के और करीब लाने के लिए तालिबान ने बड़ी तैयारी की है। इसके लिए अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाले इस्लामिक अमीरात ने वाखान कॉरिडोर को एक्टिवेट करने का फैसला किया है। तालिबान के इस फैसले से पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि वाखान कॉरिडोर भारत के जम्मू और कश्मीर की सीमा से सटा हुआ है, जिसके एक बड़े हिस्से पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है। इस कॉरि़डोर के एक्टिव होने से तालिबान का चीन और उज्बेकिस्तान के साथ जमीनी संपर्क कायम हो जाएगा।
वाखान कॉरिडोर खोलेगा तालिबान – तालिबान समर्थित मीडिया ने बताया है कि इस्लामिक अमीरात सरकार वाखान कॉरिडोर को जल्द सक्रिय करने जा रहा है। इसके लिए उज्बेकिस्तान के साथ एक आर्थिक समझौता भी होने वाला है। इस समझौते के तहत वाखान कॉरिडोर को एक्टिवेट करने की तैयारी की जा रही है। इस कॉरिडोर के एक्टिवेट होने से अफगानिस्तान को विदेशी व्यापार में सहूलियत मिलेगी और वह मध्य एशिया के बाजारों तक अपनी पहुंच को बढ़ा सकेगा