
क्या आपके हाथ भी धूप में बाहर जा जाकर काले हो गए हैं? या पैरों पर टैनिंग से सैंडल के निशान पड़ गए हैं? अगर हां, तो हमारा आज का लेख खास आपके लिए ही है, क्योंकि आज हम आपको इस लेख में बबल मास्क बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जो हाथ-पैरों का कालापन दूर कर उन्हें गोरा बना देगा।
गर्मियां शुरु होते ही हमारे साफ-सुथरे हाथों पर ऐसा कालापन छाता है जैसे कोयला घिस लिया हो। ऐसे में चाहे आप कितनी तरह की सनस्क्रीन या क्रीम की क्यों न लगा लें, स्किन का कलर डार्क हो ही जाता है। ऐसे में घरेलू नुस्खे बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होते नजर आते हैं। इसलिए हम आपके लिए हाथ-पैरों की टैन हटाने वाला नेचुरल नुस्खा लेकर आए हैं।
ये नुस्खा आलू और कई चीजों से बना है, जिसका इस्तेमाल करने से आपके धूप से झुलसे हाथ-पैर काफी साफ हो जाएंगे और रंगत निखरने लगेगी। आलू में नेचुरल ब्लीच होने के कारण ये स्किन लाइटनिंग का काम करता है। यही कारण है कि इसे टैनिंग रिमूवल रेमेडी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं हाथ-पैरों को गोरा करने का नुस्खा।
जी हां, ये सच है कि आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत निखारने और दाग-धब्बों को हल्का करने का काम करता है। कई लोग आलू के पतले स्लाइस काटकर अपनी आंखों पर रखते हैं, ताकि डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकें। आइए अब हम आलू से बबल पैक बनाने का तरीका जानते हैं।
संबंधित स्टोरीज़ – यूपी वालों को ‘सरचार्ज’ का झटका! अप्रैल में बढ़कर आएगा बिजली का बिल, वजह भी जान लीजिए
बबल मास्क बनाने के लिए क्या चाहिए?
आलू का रस- 4 चम्मच
चावल का आटा- 1 चम्मच
बेसन- 1 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
बीटरूट पाउडर- 1/4 चम्मच
बेकिंग सोडा- 1 चम्मच
दूध- 2-3 चम्मच
ऐसे तैयार करें बबल मास्क – ऐसे तैयार करें बबल मास्क
सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें आलू का रस, चावल का आटा, बेसन, मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
इसे बात पेस्ट में बीटरूट पाउडर, बेकिंग सोडा या फिर इनो और साथ में दूध डालकर मिक्स कर लें।
इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर अपने हाथ-पैरों पर लगा लें।
10-15 मिनट तक पैक को सूखाने के बाद आप खुद को साफ कर सकते हैं।
पहले ही इस्तेमाल में आप देखेंगे कि टैनिंग हल्की हो गई है और त्वचा साफ।
इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन के लिए दूध के बेनेफिट्स – दूध स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, और पोषक तत्व त्वचा को नरम और चमकदार बनाते हैं। दूध त्वचा की रंगत सुधारता है, झुर्रियों को कम करता है, और त्वचा को हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा स्वस्थ और जवान दिखती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website