Monday , April 21 2025 10:34 AM
Home / Food / बच्चों के लिए बनाएं हेल्दी और टेस्टी Dry Fruit Lassi

बच्चों के लिए बनाएं हेल्दी और टेस्टी Dry Fruit Lassi


अगर अापका लस्सी पीने का मन है, ताे अाप घर पर ड्राई फ्रूट लस्सी बना सकते हैं। बनाने में बेहद आसान और हेल्दी यह लस्सी बच्चों से लेकर बड़ों तक को भी पसंद आएगी। तो आइए जानते है घर पर हेल्दी और टेस्टी लस्सी बनाने की विधिः-

सामग्रीः-
बर्फ- 280 ग्राम
दही- 540 ग्राम
कन्डेंस्ड मिल्क- 250 ग्राम
काजू- 2 टेबलस्पून
बादाम- 2 टेबलस्पून
किशमिश- 2 टेबलस्पून
कुकीज- 10 – 12
बादाम- गार्निश के लिए

विधिः
1. एक ब्लैंडर में सभी सामग्री को डालकर अच्छी तरह स्मूथ ब्लैंड कर लें।
2. इसके बाद इस मिक्चर को गिलास में डालें।
3. अब इस लस्सी को बादाम के साथ गार्निश करें।
4. आपकी ड्राई फ्रूट लस्सी तैयार है। अब आप इस टेस्टी-टेस्टी लस्सी को सर्व करें।