Monday , January 20 2025 11:07 PM
Home / Lifestyle / गर्माहट लाने के लिए अपने घर में करें 4 बदलाव, सजावट होने के साथ ठंड से भी मिल जाएगा छुटकारा

गर्माहट लाने के लिए अपने घर में करें 4 बदलाव, सजावट होने के साथ ठंड से भी मिल जाएगा छुटकारा


सर्दियों के मौसम में घर को डेकोरेट करने में लोगों को आलस आता है। लेकिन डेकोरेशन की कुछ स्पेशल टिप्स अपनाने से ना सिर्फ आप नया लुक हासिल कर सकते हैं बल्कि ठंड से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसलिए आपको ज्यादा नहीं बस 4 बदलाव करने होंगे, जो आसान और काम के भी हैं।
जनवरी का आधा महीने निकलने के साथ ही ठंड ने अपने तेवर दिखाना भी शुरू कर दिया है। सुबह कोहरा इतना होता है कि ठीक से कुछ दिखता नहीं है और रात होते-होते गिरता तापमान ठंड बढ़ा देता है। जिसकी वजह से कंबल से निकलने का दिल ही नहीं करता है, ऐसे में बहुत सारे जरूरी काम छूट जाते हैं। बदलते मौसम का असर लाइफस्टाइल को पूरी तरह से प्रभावित कर देता है।
बदलते वक्त में आपको घर की सजावट का ढंग भी बदल लेना चाहिए। डेकोरेशन में छोटे-छोटे बदलाव करने से ना सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है बल्कि आप ठंड में कमरे को गर्म भी रख सकते हैं। इसलिए हम आपको 4 तरीके बता रहे हैं, इन ट्रिक्स को फॉलो करने में आपको ज्यादा मुश्किल नहीं जाएगी। अच्छी बात है कि स्पेशल डेकोरेशन देख लोग आपके घर की तारीफ भी करेंगे।
वॉर्म कलर से घर को दें वॉर्म फील – ठंड के मौसम में घर की सजावट के लिए आपको वॉर्म कलर का सिलेक्शन करना चाहिए। इसके लिए डीप रेड,गोल्ड,ऑरेंज और ब्राउन शेड्स चूज कर सकते हैं। अब घर की दीवारों को बार-बार पेंट करना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होता है, इस कंडीशन में आप नए वॉलपेपर के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसके अलावा कुशन, पर्दे, बेडशीट का भी सिलेक्शन इन्ही कलर्स में कर सकती हैं। जो, दिखने में ना सिर्फ सुंदर लगेंगे बल्कि घर को गर्म भी रखेंगे।
कार्पेट से फर्श का बदलें लुक – ठंड के मौसम में फर्श उतना ही ज्यादा ठंडा हो जाता है कि जितना की गर्मी की धूप में छत तपती है। जिसकी वजह से जमीन पर पैर रखना मुश्किल होता है। ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन होगा कि आप फर्श के लिए कार्पेट खरीद लें। इससे ना सिर्फ घर को रॉयर लुक मिलेगा बल्कि ठंडे फर्श पर पैर भी नहीं रखना पड़ेगा। हालांकि कार्पेट बिछाने के बाद आपको साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा, जिसके लिए वैक्यूम क्नीलर बेस्ट रहेगा।
कोजी सीटिंग कॉर्नर बनाना है जरूरी – सर्दियों के मौसम में मिलने वाली धूप जन्नत का अहसास कराती है। इसलिए घर के जिस भी एरिया में अच्छी धूप आती हो, वहां कोजी सीटिंग कॉर्नर बना लीजिए। जहां आप एक आरामदायक सोफा या आर्मचेयर रखकर सिटिंग स्पेस बना सकते हैं। इसके अलावा प्लांट्स, ब्लैंकेट और रग्स की मदद से डेकोरेट कर स्पेशियस लुक भी दे सकते हैं।
लाइटिंग का भी रखना होगा ध्यान – घर की डेकोरेशन में लाइटिंग सबसे बड़ा रोल अदा करती है, विंटर में इसकी इंपोर्टेंस और भी ज्यादा बढ़ जाती है। दरअसल विंटर स्पेशल डेकोरेशन के लिए आप वॉर्म शेड्स वाली लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें तो फ्रेंगरेंस वाली कैंडल का यूज भी कर सकते है। इसके अलावा घर में खुशबूदार माहौल बनाने के लिए डिफ्यूजर की मदद से वैनिला, दालचीनी जैसी फ्रेगरेंस बेस्ट ऑप्शन हैं।