वैज्ञानिकों ने दो एम आरएनए टीके विकसित किये हैं जो मलेरिया संक्रमण को कम करने और पशुओ में उसके फैलने को रोकने के अध्ययनों में बहुत कारगर हैं। अमेरिका के जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय की टीम ने यह भी पाया कि दोनों टीकों ने सशक्त प्रतिरोधी क्षमता विकसित की, भले ही उन्हें अकेले -अकेले दिया गया या मिलाकर दिया गया। एम आरएनए टीके मेसेंजर आरएनए (एम आरएनए) की एक ऐसी प्रति बनाकर काम करता है जो विषाणु प्रोटीन के समकक्ष होता है। आरएनए प्रोटीन निर्माण के लिए आवश्यक तत्व है।
काफी हद तक खत्म हो जाएगा मलेरिया – जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय के जनस्वास्थ्य मिल्केन विद्यालय संस्थान के प्रोफेसर निर्भय कुमार ने कहा, ‘‘ मलेरिया का सफाया रातोंरात तो होगा नहीं, बल्कि ऐसे टीके दुनिया के कई हिस्सों से काफी हद तक मलेरिया को खत्म कर देंगे।’’ कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘एम आरएनए टीका प्रौद्योगिकी वाकई पासा पलटने वाला हो सकता है। हमने देखा है कि कोविड का मुकाबला करने में यह प्रौद्योगिकी कितनी सफल रही है और इस अध्ययन के लिए हमने जरूरी तब्दीली की तथा मलेरिया का मुकाबला करने के वास्ते उपाय विकसित करने के लिए उसका इस्तेमाल किया।’’
Home / News / मलेरिया अब नहीं कर पाएगा इंसानों का शिकार, वैज्ञानिकों ने विकसित किए दो ‘रामबाण’ वैक्सीन