अमेरिका ने मानवाधिकारों पर अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि मणिपुर में जातीय हिंसा फैलने के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का हनन हुआ है। सोमवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की घटना को शर्मनाक कहा है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रिपोर्ट में ब्रिटिश ब्रॉडकॉस्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के ऑफिस में रेड डालने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात की एक कोर्ट द्वारा दो साल की सजा दिए जाने का भी जिक्र किया गया है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा जारी इस रिपोर्ट में साल 2023 में मानवाधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर कुछ सकारात्मक घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है।
भारत के इस काम की तारीफ – रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई 2023 में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मुहर्रम के दौरान शिया मुसलमानों को धार्मिक जुलूस निकालने की अनुमति दी गई। इस जुलूस पर साल 1989 में प्रतिबंध लगा दिया गया था। अमेरिका पहले भी ‘गलत सूचना और त्रुटिपूर्ण समझ’ के आधार पर भारत में मानवाधिकारों को लेकर ज्ञान देता रहा है, जिसे भारत ने खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने पिछले साल कहा था कि किछ अमेरिकी अधिकारियों की प्रेरित और पक्षपातपूर्ण टिप्पणी इन रिपोर्टों की विश्वसनीयता को और कमजोर करने का काम करती है।
Home / News / मणिपुर हिंसा, बीबीसी, राहुल गांधी… अमेरिका ने मानवाधिकारों पर अपनी रिपोर्ट में भारत के बारे में क्या कहा