Wednesday , January 15 2025 4:46 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जस्टिन बीबर के शो में पहुंचे आलिया भट्ट, मलाइका, श्रीदेवी समेत कई बड़े सितारे

जस्टिन बीबर के शो में पहुंचे आलिया भट्ट, मलाइका, श्रीदेवी समेत कई बड़े सितारे


मुंबईः पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में अपने मेगा शो के दौरान लोगों को दीवाना बना दिया। इस इंटरनेशनल स्टार के लिए लोगों का अच्छा खासा हुजूम उमड़ा। जस्टिन का कॉन्सर्ट शुरू हो चुका है. जस्टिन के फैन्स के साथ ही कई वॉलीवुड सितारे भी इस ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पॉप स्टार को देखने आए हैं। इन सितारों में एक्ट्रेस आलिया भट्रट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, श्रीदेवी, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार शामिल हैं जो जस्टिन बीबर के इस कॉन्सर्ट में दर्शक बनकर पहुंचे।
जस्टिन इस कॉन्सर्ट के लिए पहली बार भारत आए हैं। शाम को शुरू होने वाले इस कॉन्सर्ट के लिए दोपहर से ही लाइनों में लगे थे। शाम को लगभग 8.15 मिनट पर जस्टिन बीबर ने स्टेज पर एंट्री की और लोग इस पॉपस्टार को देख झूम उठे।
बता दें जस्टिन की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग देर रात एयरपोर्ट के बाहर खड़े हुए थे। जस्टिन को सलमान खान के बॉडीगार्डों ‘शेरा’ ने अपने सुरक्षा घेरे में लिया हुआ था।
आलिया भट्ट डायरेक्टर आयान मुखर्जी के साथ पहुंची।
बता दें कि जस्टिन ने करीब डेढ़ घंटे तक डीवाय पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म किया। जस्टिन ने अपने सुपरहिट गाने ‘Where are you now’, ‘Boyfriend’, ‘Love yourself’, ‘Company’, ‘As long as you love me’, ‘What do you mean?’, ‘Baby’, और ‘Purpose’ पर परफॉर्म किया।