
जनवरी 2020 में ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। जिसमें कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। वहीं ताइवान के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन टेरी गो राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वह साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने पर विचार कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा, यह वक्त ताइवान के लिए बेहद अहम है। इससे ही आने वाले 20 साल में उसका भविष्य निर्धारित होगा।मौजूदा समय में ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन है जिन्होंने 2016 में देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ली थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website