बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आजकल काफी सुर्खियों में चल रहें हैं। रणवीर एक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते है। उनके फैंस भी उनकी तस्वीरें और उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं। रणवीर बहुत जल्द फिल्म ‘83’ में नजर आएंगे जो भारत को पहली बार क्रिकेट विश्वकप में मिली जीत पर आधारित है।
हाल ही में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना सहित अन्य कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। रणवीर ने इस मुलाकात के बारें में बताया, ‘‘ मैं हाल ही में प्रधानमंत्री से मिला था। हमारी मुलाकात काफी अच्छी रही। हमने उन्हें फिल्म उद्योग के युवा कलाकारों के काम से अवगत कराया।‘’
रणवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कलाकारों से कहा था कि अगर संभव हो तो वैसी विषय-वस्तु पर फिल्में बने जिसमें समावेशी भारत और एकता का संदेश देती हो।