Friday , March 29 2024 10:04 PM
Home / News / मार्स ने बाजार से हटाई बैक्टीरिया वाली चॉकलेट

मार्स ने बाजार से हटाई बैक्टीरिया वाली चॉकलेट


लंदन: चॉकलेट निर्माता कंपनी मार्स ने कंपनी की चॉकलेट में पेट की बीमारी फैलाने वाला बैक्टेरिया साल्मोनेला की मौजूदगी की शंका के चलते बाजार से चॉकलेट वापस मंगवा ली है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि यू और आयरलैंड के बाजार में मौजूद कंपनी की चॉकलेट को खाने से बचा जाए। कंपनी द्वारा चॉकलेट बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान में साल्मोनेला की मौजूदगी सामने आने के बाद बाजार से चॉकलेट वापस मंगवाने का फैसला लिया गया है।

यह सारे चॉकलेट कंपनी की स्लाओ स्थित फैक्ट्री में बने हैं। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कंपनी फूड सेफ्टी ऑथरिटी के साथ संपर्क में हैं और यह भी सुनिश्चित कर रही है कि साल्मोनेला की मौजूदगी वाले उत्पाद बाजार में खरीद के लिए उपलब्ध न हों। कंपनी ने रिटेलर्स को भी अपनी दुकान से यह स्टॉक हटाने के लिए कहा है।

कंपनी ऐसी करीब तीन हजार चॉकलेट पहले से ही ग्राहकों को बेच चुकी है कंपनी की तरफ से कहा गया है कि जो लोग यह चॉकलेट खरीद चुके हैं वह कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क करके यह चॉकलेट वापिस कर सकते हैं और अपने पैसे वापिस ले सकते हैं।

किन उत्पादों में खराबी
गैलेक्सी मिल्क 200 ग्राम
मिंस्ट्रेल 118 ग्राम
माल्टेसर्स टीजर 35 ग्राम
गैलक्सी मिल्क 4×42 ग्राम
मल्टीपैक्स एंड ग्लैक्सी काउंटरस 78 ग्राम और 112 ग्राम
इन सारी चॉकलेट्स की एक्सपाइरी डेट 6 और 13 मई 2018 है।