
इस्लामाबादः राजनीति में सत्ता पर काबिज होने की के लिए साम, दाम, दंड भेद हर नीति अपनाते हैं। कहते हैं जब सारे अस्त्र-शस्त्र चूक जाते हैं, तो भावनाएं और भावुकता काम आती है। ऐसा ही कुछ हो रहा है पड़ोसी देश पाकिस्तान में। आगामी 25 जुलाई को चुनाव से ठीक पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम गिरफ्तार हो चुकी हैं लेकिन मरियम का जेल जाने से पहले का एक ऑडियो मेसेज वायरल हो रहा है, जिसे लेकर जनता जर्नादन भावनाओं में बह रही है।
मरियम का जो ऑडियो मेसेज चर्चा में है, उसमें वह अपनी मां के स्वास्थ्य के लिए लोगों से दुआ मांगने की अपील कर रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरियम नवाज ऑडियो मेसेज में कहती हैं, ‘मैं अपनी मां को गंभीर स्थिति में छोड़कर आई हूं। मैं और मेरे पिता बेहोशी की हालत में मां से मिले और जब हम वापस लौट रहे थे तो उन्होंने अपनी आंखें खोलीं और हमारी तरफ देखा। लेकिन बात नहीं कर सकीं।’ मरियम आगे कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि वह ठीक हो जाएं और मैं उन्हें गले लगा सकूं।’
मरियम ने ऑडियो मेसेज में बताया है कि वह अपने पिता की ताकत हैं, कमजोरी नहीं। वह कहती हैं, ‘वे मुझे, मेरे पिता की कमजोरी बनाना चाहते हैं, लेकिन सौभाग्य से मैं अब ताकत का एक जरिया हूं। मैं एक बहादुर इंसान की बेटी होने के कारण जेल में हूं।’ बता दें कि पाकिस्तान की कोर्ट ने पनामा पेपर लीक मामले (एवेन फील्ड संपत्ति मामला) में पूर्व पीएम नवाज शरीफ को 10 साल और बेटी मरियम को 7 साल कैद की सजा सुनाई है। बीते शुक्रवार की रात लंदन से लौटते ही नवाज शरीफ और मरियम को लाहौर एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website