Thursday , January 15 2026 10:52 AM
Home / News / अमेरिका में मिलिट्री विस्फोटक प्लांट में भयंकर धमाका, कई लोगों की मौत, 19 लापता, 1 किमी दूर तक बिखरा मलबा

अमेरिका में मिलिट्री विस्फोटक प्लांट में भयंकर धमाका, कई लोगों की मौत, 19 लापता, 1 किमी दूर तक बिखरा मलबा


अमेरिकी मीडिया में प्रसारित हो रही हवाई फुटेज में टेनेसी के हिकमैन काउंटी स्थित कारखाने में सुलगता हुआ मलबा दिख रहा है। अधिकारियों ने बताया कि 19 लोग लापता हैं जिनके मारे जाने की आशंका है।
अमेरिका में एक सैन्य उत्पादन प्लांट में भीषण विस्फोट हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि 19 लोग लापता हैं जिनके मारे जाने की आशंका है। अमेरिकी मीडिया में प्रसारित हो रही हवाई फुटेज में टेनेसी के हिकमैन काउंटी स्थित कारखाने में सुलगता हुआ मलबा दिख रहा है। विस्फोट शुक्रवार सुबह लगभग 7.45 बजे हुआ, जिसमें पूरी फैक्ट्री मलबे में बदल गई है। हंफ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने घटनास्थल के बारे में कहा कि यहां बताने के लिए कुछ भी नहीं है। यह खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि यह अब तक देखे गए उनके सबसे भयावह नजारों में था।
डेविस ने बताया कि कई लोग मारे गए लेकिन उनकी संख्या बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने 19 लोगों के लापता होने की जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हम इस समय इस बात की पुष्टि कर पाए हैं कि हमारे पास 19 लोग हैं जिनकी हम तलाश कर रहे हैं। मौते हुई हैं। मैं इसकी संख्या नहीं बताना चाहता। मैं आपको बता सकता हूं कि अभी हम 19 लोगों की तलाश कर रहे हैं।’