कोलंबो : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ग्लेन मैक्सवेल की एक और तूफानी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने दूसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी श्रीलंका को चार विकेट से हराकर श्रृंखला 2-0 से जीत ली।
पिछले मैच में नाबाद शतक जडऩे वाले मैक्सवेल ने 29 गेंद मेें सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान डेविड वार्नर (25) के साथ पहले विकेट के लिए 8.3 आेवर में 93 रन की साझेदारी भी की जिससे श्रीलंका के 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने 17.5 आेवर में छह विकेट पर 130 रन बनाकर मैच और श्रृंखला जीत ली।
मैक्सवैल ने इस पारी के दौरान 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आस्ट्रेलिया की आेर से रिकार्ड है। उन्होंने 19 गेंद में अर्धशतक के अपने ही रिकार्ड को तोड़ा जो उन्होंने पिछले मैच में बनाया था। श्रीलंका की आेर से सचित्र पथिराना ने 23 जबकि अपना विदाई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे तिलकरत्ने दिलशान ने आठ रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया ने दौरे की शुरुआत टेस्ट श्रृंखला में 0-3 की हार के साथ की थी लेकिन इसके बाद उसने वनडे श्रृंखला 4-1 से जीती और अब टी20 श्रृंखला भी अपने नाम की।
इससे पहले लेग स्पिनर एडम जंपा (16 रन पर तीन विकेट), तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर (19 रन पर तीन विकेट) और जान हास्टिंग्स (23 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम धनंजय डि सिल्वा (62) के करियर के पहले अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 128 रन ही बना की। डि सिल्वा के अलावा सिर्फ सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा (22) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।