लंदन: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम द्वारा जारी अपनी सर्वकालिक श्रेष्ठ अंतिम एकादश में मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मैकुलम की जो सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश टीम जारी की है उसमें टीम इंडिया के टैस्ट कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया है।
इसमें सिर्फ उन क्रिकेटर्स को ही शामिल किया गया है जो मैकुलम के क्रिकेट करियर के दौरान उनके साथ या खिलाफ खेले हैं। कोहली और धोनी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को भी अंतिम एकदाश में जगह नहीं दी गई है।