Friday , March 24 2023 1:11 AM
Home / Sports / पदक जीतने का सपना टूटने के बावजूद भी खुश हैं अभिनव बिंद्रा

पदक जीतने का सपना टूटने के बावजूद भी खुश हैं अभिनव बिंद्रा

1
रियो डि जिनेरियो : दूसरा ओलिंपिक पदक जीतने का सपना टूटने के बावजूद भारत के स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश है। बीजिंग ओलंपिक 2008 में भारत को ओलिंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा का पहला स्वर्ण दिलाने वाले बिंद्रा ओलिंपिक में पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे ।

अपना 5वां और आखिरी ओलिंपिक खेल रहे बिंद्रा ने पत्रकारों से कहा कि ऐसा होता है। किसी को चौथे नंबर पर रहना था और मैं रहा। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी कोशिश की और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। यह अच्छा और कठिन दिन था। मैंने अपना सब कुछ दिया और ओलिंपिक में दुनिया में चौथे स्थान पर रहकर अपने कैरियर से विदा ली। पदक जीतता तो और अच्छा होता। मैं बहुत करीब पहुंचा लेकिन मैं खुश हूं।’’

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This