
वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए आज महिला भारतीय टीम का ऐलान होना है। उम्मीद के अनुसार, हरमनप्रीत कौर कप्तान के रूप में दिखेंगी तो उपकप्तानी स्मृति मंधाना के पास रहेगी। वनडे विश्व कप भारत की मेजबानी में ही खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा तो कुछ ही घंटे बाद महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए टीम घोषित की जाएगी। पुरुष टीम का ऐलान करने के लिए टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के बाउंसरों का सामना करेंगे, जबकि महिला टीम का ऐलान भारतीय समयानुसार साढ़े 3 बजे किया जाएगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर और चीफ सिलेक्टर नीतू डेविड प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपलब्ध रहेंगी। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप को जीतने की चुनौती भारतीय महिला टीम के आगे है।
वनडे विश्व कप में हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान तो उपकप्तानी स्मृति मंधाना के पास – उम्मीद के अनुसार, भारतीय महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ही करेंगी, जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना के पास है। टीम में प्रतिका रावल, हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा विस्फोटक विकेटकीपर ऋचा घोष रहेंगी तो ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा के अलावा राधा यादव का चुना जाना पक्का है। तेज गेंदबाजी में फिटनेस संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो रेणुका सिंह ठाकुर संभव है कि टीम में नहीं दिखें। वह अभी भी रिहैब में हैं और उन्होंने WPL के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। अरुंधति रेड्डी के अलावा क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड में मैच जिताऊ छह विकेट लेकर अपनी कातिलाना गेंदबाजी का लोहा मनवाया था। सयाली सतघरे एक और विकल्प हैं जो टीम में जगह बना सकती हैं।
रोहित शर्मा की टीम का सपना टूटा था, क्या महिला टीम बनेगी विश्व विजेता? – भारतीय पुरुष टीम 2023 में खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का घर में विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया था। हालांकि, अब महिला टीम के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका है। अब देखने वाली बात यह है कि 30 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में क्या भारतीय महिला टीम विश्व विजेता बनने में सफल होती है।
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम – हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
स्मृति मंधाना (उपकप्तान)
प्रतिका रावल
हरलीन देओल
जेमिमा रोड्रिग्स
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
दीप्ति शर्मा
स्नेह राणा
श्री चरणी
राधा यादव
अरुंधति रेड्डी
क्रांति गौड़
रेणुका सिंह ठाकुर/सयाली सतघरे
अमनजोत कौर/प्रेमा रावत
Home / Sports / 1.30 बजे पुरुष एशिया कप तो इतने बजे महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम ऐलान, जानें कप्तान कौन तो किसे मिल सकती है जगह
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website