
अमेरिका के न्यूयॉर्क के नासाउ में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप मैच के दौरान ‘इमरान खान को रिहा करो’ संदेश वाला एक विमान ऊपर उड़ता हुआ देखा गया। आईसीसी की मैच के दौरान जमीन पर राजनीतिक संदेश प्रदर्शित करने पर पाबंदी है, लेकिन हवा में ऐसे संदेशों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इस विमान ने तब उड़ान भरी जब मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बज रहा था। इस घटना का वीडियो इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। अभी तक यह पता नहीं चल सका कि विमान को किसने उड़ाया था।
लंबे समय से जेल में बंद हैं इमरान खान – फरवरी से, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं। 15 मई को इमरान खान को 9 मई की घटनाओं से संबंधित दो अतिरिक्त मामलों में भी आरोपों से मुक्त कर दिया गया, जिसमें लॉन्ग मार्च और अनुच्छेद 144 का उल्लंघन शामिल था। इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद, उनके समर्थकों और पीटीआई कार्यकर्ताओं की एक बड़ी संख्या ने जिन्ना हाउस (लाहौर कोर कमांडर हाउस), मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में ISI बिल्डिंग सहित कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की। पहली बार रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर भी भीड़ ने हमला किया।
भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने बाधा डाली – रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप ग्रुप ए का मैच में बारिश के कारण बाधा उत्पन्न हुई, हालांकि बाद में खेल को फिर से शुरू किया गया। भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत आयरलैंड पर आठ विकेट की आसान जीत के साथ की, जबकि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में यूएसए के खिलाफ आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग 11 को बरकरार रखा, जबकि पाकिस्तान ने आज़म खान की जगह इमाद वसीम को उतारा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website