
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ एक धमाके के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ हाउस का पहला लुक सामने आने के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है। जैसा कि फैंस शो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, मेकर्स हर चीज की एक झलक शेयर करके दर्शकों को चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। 13 कंटेस्टेंट्स की झलक देने से लेकर अब बिग बॉस ओटीटी 2 के भव्य घर के पहला लुक दिखाने तक, मेकर्स इस नए सीज़न में कई ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी पर्दे पर वापसी करेंगे और पहली बार बिग बॉस के ओटीटी वर्जन को होस्ट करेंगे। इस बीच एक चर्चित कंटेस्टेंट मिया खलीफा का नाम भी सामने आया है। वो भी शो की कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं।
‘टेली चक्कर’ के अनुसार, Mia Khalifa को शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है और उनके और शो के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। खबरें चल रही थीं कि वह इस सीज़न में आ सकती हैं, लेकिन अब संभावना है कि वह एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री कर सकती हैं क्योंकि अब सभी कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुका है।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का घर – इसी के साथ मेकर्स ने आखिरकार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ हाउस का पहला लुक रिलीज कर दिया है, जिससे फैंस दंग रह गए हैं। नए डिजाइन के साथ बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस की पहली झलक वाकई खास है। इस पहली झलक को देखते हुए हम आपको यकीन दिला सकते हैं कि बिग बॉस ओटीटी 2 घर फेम, भाग्य और विनर के खिताब के लिए होड़ करने वाले कंटेस्टेंट्स के लिए युद्ध का मैदान बनने के लिए तैयार है। इस तस्वीर में हमें बिग बॉस का चकाचौंध करने वाला लोगो यानी उनकी आंख भी दिखाई दे रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website