नई दिल्ली : जब कोई बड़ी शख्सीयत कुछ अलग सा कुछ करती है तो खबर बन ही जाती है। अगर ये शख्सीयत बिजनेस जगत से जुड़ी हो तो फिर तो बात ही क्या। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला किसी कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए थे। ये इवेंट मशहूर शायर मिर्जा गालिब और उनकी शायरी से जुड़ा था। इवेंट के दौरान नडेला ने गालिब का शेर पढ़ा कि हजारों ख्वाइशें ऐसी कि हर ख्वाइश पर दम निकले, बहुत निकले मेरे अरमा, निकले फिर भी कम निकले। जैसे ही नडेला ने ये शेर पढ़ा पूरा हॉल आडियंस की तालियों से गूंज उठा।
नडेला ने कहा कि हम दुनिया को नए तरीके से बदलना चाहते हैं। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात की और प्रधानमंत्री मोदी की फ्लैगशिप डिजिटल इंडिया पहल के बारे में माइक्रोसॉफ्ट के योगदान को बढ़ाने पर चर्चा की।