एक्टर मिलिंद सोमन को लेकर पिछले कुछ समय से खबरें थीं कि वह जल्द ही खुद से 29 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से दूसरी शादी करने वाले हैं। फिर खबर आई कि अंकिता ने पैसों के लिए मिलिंद को छोड़ दिया है, लेकिन इस खबर में जरा भी सच्चाई नहीं है। आखिरकार एक तस्वीर के जरिए इसका जवाब खुद मिलिंद की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर ने दिया।
अंकिता ने हाल ही में मिलिंद के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट करके लिखा, ‘अपने रिलेशनशिप को देने के लिए सबसे अच्छी चीज है समय, बातचीत, समझ और इमानदारी।’ इसके बाद मिलिंद ने भी इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की और लिखा, अच्छाई पर फोकस करो।