Saturday , August 9 2025 12:35 PM
Home / News / ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर नियंत्रण के लिए हो सकता है सेना का इस्तेमाल, शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर नियंत्रण के लिए हो सकता है सेना का इस्तेमाल, शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान


डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में जो बाइडन की जगह लेंगे। उन्होंने ग्रीनलैंड और पनामा नहर को अमेरिका द्वारा अधिग्रहित करने की अपनी इच्छा जताई है। कनाडा पर भी ट्रंप आक्रामाक हुए हैं।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने के लिए सैन्य बल के प्रयोग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मंगलवार को उन्होंने इस संबंध में साफ कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दोनों पर नियंत्रण महत्वपूर्ण है। अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से दो सप्ताह से भी कम समय पहले अपने बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर सहित सलाहकारों के प्रतिनिधिमंडल के ग्रीनलैंड में होने के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने दोनों क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना के प्रयोग का विकल्प खुला छोड़ दिया।
डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे सेना के इस्तेमाल की संभावना से इनकार करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताऊंगा, हो सकता है कि आपको कुछ करना पड़े। पनामा नहर हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण है। हमें राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ग्रीनलैंड की आवश्यकता है।’ ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक स्वायत्त क्षेत्र है, जो लंबे समय से अमेरिका का सहयोगी और नाटो का संस्थापक सदस्य है। इतना ही नहीं ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल करने का विचार दिया है। उन्होंने कहा कि वह ऐसा करने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि आर्थिक बल पर भरोसा करेंगे।
बाइडन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बना रहे : ट्रंप – डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि जो बाइडन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अंतिम सप्ताहों में जलवायु और अन्य आधिकारिक मसलों पर बाइडन के हालिया कार्यकारी आदेशों का हवाला दिया। ट्रंप ने खुद के सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर कहा, ‘बाइडन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए इस तरह के फैसले लिये जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए।
ट्रंप ने कहा कि ग्रीन न्यू स्कैम धन की बर्बादी के फैसले और हास्यास्पद कार्यकारी आदेश इसके उदाहरण हैं। ये सभी आदेश जल्द ही समाप्त हो जाएंगे, और हम सामान्य समझ तथा ताकत वाला देश बन जाएंगे। कांग्रेस (अमेरिकी संसद) द्वारा ट्रंप की जीत की पुष्टि किए जाने से कुछ पहले और बाइडन के अमेरिका के अधिकांश तटरेखा पर तेल तथा प्राकृतिक गैस के लिए खुदाई पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद उनका यह बयान आया है।