Wednesday , August 6 2025 4:31 AM
Home / Entertainment / ‘मिलियन वॉट की मुस्कान पूरे कमरे को रोशन कर देती है’

‘मिलियन वॉट की मुस्कान पूरे कमरे को रोशन कर देती है’


लॉस एंजेलिस। ब्रिटिश अभिनेत्री नेओमी हैरिस का कहना है कि फिल्म ‘रैम्पेज’ में उनके सह-कलाकार रहे ड्वेन जॉनसन के ‘अद्भुत करिश्मे’ से कोई भी नहीं बच सकता है।

हैरिस ने आईएएनएस से कहा, ‘‘ड्वेन जॉनसन के साथ काम करना शानदार रहा क्योंकि उनके पास एक अद्भुत करिश्मा है। उनकी मिलियन वॉट की मुस्कान पूरे कमरे को रोशन कर देती है।’’

उन्होंने कहा कि ड्वेन सेट पर एक ऐसा माहौल ले आते हैं, जो वहां की ऊर्जा को बदलकर रख देता है। वह सभी को ऊर्जा से भर देते हैं। यह देखना खुशनुमा अहसास होता है।

वानर्र ब्रदर्स पिक्चर्स की पेशकश ‘रैम्पेज’ भारत में शुक्रवार को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है।