
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड का नजारा देख लोग काफी हैरान हैं।दरअसल पानी पर लाखों की तादाद में मृत मछलियां देख लोग शॉक्ड रह गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक दिन पहले तक यहां सबकुछ ठीक था, लेकिन बुधवार सुबह का नजारा ही कुछ और था।
जानकारी मिलते ही स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ एन्वायरन्मेंट कंजर्वेशन की टीम यहां पहुंची और जांच शुरू की।न्यूयॉर्क के स्टेट डिर्पाटमेंट ऑफ एन्वायरन्मेंट कंजर्वेशन (डीईसी)का कहना है कि ऐसा लगता है कि इन मछलियों को किसी बड़ी शिकारी मछली ने पीछा किया या फिर पानी में ऑक्सीजन की कमी और मछलियों के उच्च घनत्व के कारण इनकी मौत हुई है। लेकिन इसकी असली वजह अभी पता नहीं चल पाई है। हालांकि,अधिकारियों ने यह बात साफ कर दी है कि पानी में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website