Tuesday , December 23 2025 2:04 AM
Home / News / मिश्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की कोर्ट परिसर में मौत

मिश्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की कोर्ट परिसर में मौत


मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का सोमवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से मुर्सी अदालत में सुनवाई के दौरान गिर पड़े और उनका निधन हो गया। पूर्व राष्ट्रपति जासूसी के आरोप में अदालत की सुनवाई में हिस्सा ले रहे थे।
मुर्सी को 2012 में देश का राष्ट्रपति चुना गया था। यह चुनाव मिस्र के लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे हुस्नी मुबारक को पद से हटाने के बाद हुआ था। वर्ष 2013 में सेना ने तख़्तापलट करके श्री मुर्सी को सत्ता से बेदखल कर दिया था।