अमेरिकन एक्ट्रेस चेल्सी स्मिथ का लिवर कैंसर की बीमारी के कारण रविवार देर रात निधन हो गया। उनकी उम्र 45 साल की थी। चेल्सी ने यूएसए को रिप्रेजेंट करते हुए 1995 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता था।
हाल ही में सुष्मिता ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपना दुख प्रकट करते हुए एक ट्विट किया। सुष्मिता ने ट्विट करते हुए लिखा- “मुझे उनकी मुस्कान और उनका परिपक्व व्यक्तित्व बेहद पसंद था। मेरी प्यारी दोस्त की आत्मा को शांति मिले।
मिस यूनिवर्स-1995 स्मिथ।” इस पोस्ट के साथ सुष्मिता ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपने मिस यूनिवर्स के ताज को स्मिथ को पहनाते दिख रही हैं।
बता दें 1995 में मिस यूनिवर्स रहीं स्मिथ को सुष्मिता ने ताज पहनाया था। सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता साल 1994 में जीती थी। स्मिथ ने कई टेलीविजन शो और फिल्मों में भी काम किया।