ऐसा लग रहा है कि ऑस्कर के लिए भारत की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं। किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर में असफल रही है, लेकिन वहीं अब ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा की ये फिल्म पलट सकती है पूरी बाजी।
किरण राव की फिल्म’लापता लेडीज़’ ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है, लेकिन भारत के पास अभी भी उम्मीदें हैं। दरअसल ऑस्कर विनर रह चुकीं गुनीत मोंगा कपूर द्वारा प्रड्यूस फिल्म ‘अनुजा’ से भारत की काफी उम्मीदें हैं। उनकी इस लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मों की कैटिगरी में चुना गया है।
बता दें कि गुनीत का ऑस्कर में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है क्योंकि उनके पिछले प्रोडक्शन ‘पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस’ ने साल 2019 में 91वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का ऑस्कर जीता था। इसके बाद उन्होंने ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ बनाई जिसे 2023 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।
क्या है गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ की कहानी – बता दें कि ‘अनुजा’ एक 9 साल की लड़की की कहानी है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ नई दिल्ली में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है। जब एक टीचर फैक्ट्री में आता है, और अनुजा को एक अच्छे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने का शानदार मौका देने का वादा करता है, तो अनुजा खुद को एक ऐसे फैसले का सामना करती हुई पाती है जो जिसपर उसकी बहन की किस्मत भी तय होगी।
‘ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होना बहुत गर्व की बात’ – इस खबर पर रिएक्शन देते हुए गुनीत मोंगा कपूर ने अपने बयान में कहा, ‘ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होना बहुत गर्व की बात है। अनुजा दो बहनों की गहरी और निजी कहानी है जो जीवन में आगे बढ़ती हैं। ये कहानी आत्मा की अटूट आशा और लचीलेपन का जश्न मनाती हैं। एक एग्जेक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर इस कैंपेन में योगदान देना, शानदार फिल्ममेकर एडम जे. ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई और सजदा पठान और अनन्या शानबाग की दमदार एक्टिंग के साथ इस अद्भुत जर्नी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।
Home / Entertainment / ‘लापता लेडीज़’ आउट लेकिन खत्म नहीं हुई भारत की उम्मीद, गुनीत मोंगा की ये फिल्म रच सकती है इतिहास