Monday , February 17 2025 2:42 AM
Home / Entertainment / Bollywood / मिथुन चक्रवर्ती को आया था ब्रेन स्ट्रोक, अब कैसी है एक्टर की हालत? अस्पताल ने जारी किया बयान

मिथुन चक्रवर्ती को आया था ब्रेन स्ट्रोक, अब कैसी है एक्टर की हालत? अस्पताल ने जारी किया बयान


मिथुन चक्रवर्ती को 10 फरवरी की सुबह सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब हॉस्पिटल ने एक्टर की सेहत को लेकर बयान जारी किया है, और बताया है कि उन्हें ब्रेन स्टोक्र आया था। मिथुन चक्रवर्ती अभी अस्पताल में ही हैं, और उनका इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल ने बयान में यह भी बताया है कि अभी मिथुन चक्रवर्ती की हालत कैसी है।
Mithun Chakraborty के करीबी सोर्सेज ने जानकारी दी थी कि एक्टर बेचैनी महसूस कर रहे थे और उन्होंने सीने में दर्द होने की बात कही। इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। मिथुन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से फैंस सकपका गए, और उनके ठीक होने की दुआ करने लगे। वहीं मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा सीने में दर्द की बात का खंडन किया, और कहा कि वह सिर्फ रुटीन चेकअप के लिए गए थे और एकदम ठीक हैं।