लॉस एंजेलिस। मॉडल आयरलैंड बाल्डविन अपना नया टैटू दिखाने के लिए टॉपलेस हो गई।
उन्होंने अपने दाएं हिप पर लाल गुलाब गुदवाया है।
‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, बाल्डविन ने अपनी एक तस्वीर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘समरटाइम’।
22 वर्षीया मॉडल ने अपने शरीर पर एक लाल गुलाब का टैटू बनवाया है। वह केवल बिकनी पहने हैं और उन्होंने अपना ऊपरी हिस्सा हाथों से ढका हुआ है।