Friday , April 19 2024 7:03 AM
Home / Sports / मैच दौरान टी-शर्ट उठाने वाली मॉडल जूलिया बोलीं- 56 लाख में खरीदी थी मैच टिकट

मैच दौरान टी-शर्ट उठाने वाली मॉडल जूलिया बोलीं- 56 लाख में खरीदी थी मैच टिकट


वल्र्ड सीरीज गेम में वॉशिंगटन नेशनल्स और ह्यूस्टन एस्ट्रोस के बीच खेले गए मैच के दौरान अपनी टी-शर्ट उठाकर चर्चा में आईं मॉडल्स जूलिया रोज और लॉरेन समर का कहना है कि उन्होंने मैच के दौरान विशेष सीट लेने के लिए 61 हजार पाऊंड यानी 56 लाख रुपए खर्चे थे। जूलिया ने कहा कि हमारा मकसद ज्यादा से लोगों का ध्यान खींचना था। इसलिए हमने सीट वहां चुनी जहां से पिचर गेरिट कोल हमें सीधा देख सकें और साथ ही साथ कैमरे का एंगल भी स्टिक हो। जूलिया ने एक मैगजीन की खातिर अपने सहेली के साथ यह काम किया था। उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने यह सब ब्रैस्ट कैंसर की अवेयरनैस हेतु चैरिटी इकट्ठी करने के लिए किया है। जूलिया ने कहा- अमरीका में बेसबॉल गेम को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है। आपको पता होता है कि यहां कैमरे कहां लगे होते हैं।
व्यक्तिगत तौर पर वैसे मैं एक बड़ी फुटबॉल प्रशंसक हूं, लेकिन फुटबॉल मैच के दौरान कैमरे पर आना लगभग असंभव ही होता है।

बता दें कि जूलिया और लॉरेन इस कारण भी चर्चा में आई थी कि क्योंकि उनके किए गए इस कार्य के चलते वल्र्ड गेम सीरीज ने उन्हें किसी भी बेसबॉल गेम के लिए बैन कर दिया था। हालांकि यह दोनों सहेलियों अभी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहीं। जूलिया का कहना है कि अगर हमें बेसबॉल के गेम में जाने से रोका जा सकता है तो हम अन्य खेलों की ओर रुख कर सकती हैं।