Tuesday , July 15 2025 8:06 AM
Home / News / India / रूस पहुंचे मोदी, कुडनाकुलम न्यूक्लियर प्लांट पर समझौता संभव

रूस पहुंचे मोदी, कुडनाकुलम न्यूक्लियर प्लांट पर समझौता संभव


सेंट पीटर्सबर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेन में अपनी यात्रा का दूसरा चरण पूरा कर बुधवार रात रूस पहुंचे। पीएम की इस यात्रा में जहां एक तरफ कुडनाकुलम में दो नए परमाणु संयंत्रो को लेकर समझौता संभव है वहीं भारत और रूस के रिश्तों के 70 साल पूरे होने का जश्न भी मनेगा।

मोदी यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 18वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे साथ ही शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में ही मोदी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच में शामिल होंगे। सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे पीएम मोदी का लोगो ने जमकर स्वागत किया। होटल के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक और चाहने वाले नजर आए।
पीएम मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनके बीच जाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया। इससे पहले पीएम मोदी ने रूस पहुंचते ही ट्वीट किया कि ऐतिहासिक शहर सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचा। उपयोगी यात्रा की उम्मीद करता हूं जिसका उद्देश्य भारत-रूस संबंधों को मजबूती प्रदान करना है।