वाइट हाउस ने कहा है कि भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का अहम रणनीतिक सहयोगी बना हुआ है और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।
अमेरिका ने कहा है कि भारत उसका एक खास सहयोगी है, खासतौर से इंडो-पैसिफिक में दोनों अहम भागीदार हैं। वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने सोमवार को यह बात कही है। लेविट से सवाल किया गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारत-प्रशांत क्षेत्र (इंडो-पैसिफिक) में चीन की भूमिका को किस तरह से देखते हैं। इस पर कैरोलिन लेविट ने कहा कि इंडो-पैसिफिक में भारत एक बहुत खास रणनीतिक सहयोगी बना हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और वे इस रिश्ते को आगे भी बनाए रखेंगे।
वाइट हाउस की ओर से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत-अमेरिका के सहयोग और ट्रंप-मोदी की दोस्ती पर बयान ऐसे समय आया है, जब भारत के विदेश मंत्री अमेरिका में हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर QUAD के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका गए हैं। क्वाड में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं। चारों देशों के इस समूह का एक लक्ष्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को खुला, स्थिर और समृद्ध बनाना है।
भारत-अमेरिका में व्यापार समझौता – वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर भी बात की है। लेविट ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा है कि हम भारत के साथ एक व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं। यह सच है कि हम इसके करीब पहुंच रहे हैं। भारत और यूएस के बीच जल्दी ही व्यापार समझौता हो सकता है।
Home / News / ट्रंप के खास दोस्त हैं मोदी, इंडो-पैसिफिक में भारत हमारा अहम सहयोगी… चीन के सवाल पर अमेरिका का बड़ा बयान