Friday , July 25 2025 4:29 PM
Home / News / दक्षिणी सीरिया में IS के 20 से अधिक लड़ाके मारे गए

दक्षिणी सीरिया में IS के 20 से अधिक लड़ाके मारे गए


वाशिंगटन: अमेरिका नीत गठबंधन सर्मिथत सीरियाई विपक्षी बलों ने शुक्रवार को आईएस के 20 से अधिक लड़ाकों को मार गिराया और कई अन्य को बंदी बना लिया।

गठबंधन ने एक बयान में कहा कि मगावीर अल थावरा नाम के एक सीरियाई विपक्षी संगठन ने दक्षिणी सीरिया में अाज सुबह लड़ाकों का पता लगाया। बयान के मुताबिक गठबंधन बलों के समर्थन से संगठन ने जल्द ही एक अभियान चलाया और आईएस के 20 से अधिक लड़ाके मारे गए।