कोलकाता. बॉडी बिल्डर और देश के पहले पूर्व मिस्टर यूनिवर्स मनोहर आइच नहीं रहे। 104 साल के आइच का निधन रविवार को उनके घर पर हुआ। वे कई बीमारियों से जूझ रहे थे। 1952 में जीता था मिस्टर यूनिवर्स का टाइटल, लोग कहते थे- पॉकेट हरक्यूलिस…
– आइच ने 1952 में मिस्टर यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था।
– उनकी कम हाइट के कारण लोग उन्हें प्यार से पॉकेट हरक्यूलिस भी कहते थे।
– उनकी हाइट चार फीट 11 इंच थी।
– 1950 में 36 साल की उम्र में उन्होंने मिस्टर हरक्यूलिस टाइटल जीता था।
– एशियन गेम्स में तीन बार गोल्ड मेडल जीता था।
– फैमिली मेंबर्स के मुताबिक, रविवार दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अाखिरी सांस ली।
-17 मार्च 1914 को बंगाल के कुमिल्ला धामटी गांव (अब बांग्लादेश) में उनका जन्म हुआ था।
ब्रिटिश अफसर को मारा था थप्पड़, जेल में भी करते थे कसरत
– वे 1942 में ब्रिटिश सेना में रॉयल एयर फोर्स में शामिल हुए थे। वहां एक ब्रिटिश अफसर को थप्पड़ मारने पर जेल हो गई।
– वे जेल में ही कसरत किया करते थे।
– इस पर जेलर ने खुश होकर खाने के लिए स्पेशल इंतजाम किए थे।
पीसी सरकार के साथ करते थे शो
– वे जादूगर पीसी सरकार सीनियर के साथ बॉडी बिल्डिंग का शो भी करते थे।
– पीसी सरकार सीनियर जादू का शो करते और आइच बॉडी बिल्डिंग की नुमाइश करते।
– शो का नाम फिजिक एंड मैजिक था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website