
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू जल्द ही भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। उनकी यात्रा को नई दिल्ली से रिश्ते सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू ने भारत विरोधी रुख अपनाया हुआ था, जिसके चलते दोनों देशों के रिश्तों में उतार आया था।
मालदीव के चीन परस्त राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद से माले और बीजिंग अपने रक्षा संबंधों को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में मालदीव और चीन के रक्षा मंत्रियों की ताजा मुलाकात हुई है, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई। शुक्रवार को मालदीव के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि रक्षा मंत्री घासन मौमून ने 11वें बीजिंग जियांगशान फोरम के मौके पर अपने चीनी समकक्ष एडमिरल डोंग जून से मुलाकात की।
मालदीव के राजदूत भी हुए बैठक में शामिल – चीन में मालदीव के राजदूत डॉ. फजील नजीब भी बैठक में शामिल हुए। मालदीव की सरकार ने बैठक के बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं बताया है। मुइज्जू के सत्ता संभालने के बाद मालदीव और चीन ने कई बार सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत की है। इसी साल मार्च में मालदीव की सेना और सुरक्षा सेवाओं को मजबूत करने के उद्येश्य से सहायता प्रदान करने के लिए माले और बीजिंग ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने समझौते के बारे में बताते हुए कहा था कि इसके तहत चीन मालदीव को सैन्य उपकरण और प्रशिक्षण प्रदान करेगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि मालदीव को चीन से कौन से सैन्य उपकरण हासिल होंगे। चीन और मालदीव के रक्षा मंत्री की मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब जल्द ही मोहम्मद मुइज्जू भारत की यात्रा पर आने वाले हैं।
भारत आने वाले हैं मुइज्जू – इसी सप्ताह मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की प्रवक्ता हीना वलीद ने बताया था कि राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जूद जल्द ही भारत की यात्रा पर जाएंगे। उन्होंने बताया था कि अभी यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित नहीं हुआ है। दोनों देश इस बारे में बात कर रहे हैं। मुइज्जू की इस यात्रा को भारत के साथ रिश्ते सुधारने की दिशा में माले का प्रयास माना जा रहा है। यात्रा की घोषणा वाले दिन ही पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले दो मालदीव के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। मुइज्जू ने इन मंत्रियों को पहले ही निलंबित कर दिया था।
Home / News / मुइज्जू इधर भारत आ रहे, उधर चीन के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा, क्या मालदीव के राष्ट्रपति डबल गेम कर रहे?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website