भारत के अरबपति बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में रखा गया है। इस वक्त यहां बॉलीवुड से लेकर इंटरनैशनल सितारों की जबरदस्त धूम है और सबसे अधिक चर्चा में पॉप स्टार रिहाना। रिहाना गुरुवार को ही अपने क्रू और साजो सामान के साथ जामनगर पहुंच चुकी हैं जहां उनका धमाकेदार स्वागत हुआ है। अनंत अंबानी का ये प्री वेडिंग फंक्शन 3 दिनों तक चलने वाला है, जो 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक आयोजित होनेवाला है। कहा जा रहा है कि रिहाना भी इस कार्यक्रम में अपना जलवा दिखाएंगे। इसी के साथ अब चर्चा इस बात को लेकर भी खूब हो रही है कि मुकेश अंबानी के बेटे के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए रिहाना कितनी फीस ले रही हैं।
रिहाना पहली बार भारत में परफॉर्म करने वाली हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि अरबपति मुकेश अंबानी ने बेटे की प्री वेडिंग पर रिहाना के लाइव परफॉर्मेंस के लिए अपनी जेब से करीब 5 मिलियन डॉलर खर्च कर डाले हैं। ये रकम भारतीय मुद्रा में करीब करीब 41 करोड़ के आसपास है। करीबी सूत्र ने बताया है कि इतनी बड़ी रकम रिहाना को तीन दिन के परफॉर्मेंस के लिए मिली है।
हाई प्रोफाइल गेस्ट के लिए सबसे बड़ा आकर्षण दिख रही हैं रिहाना – रिहाना यहां इस आयोजन में हाई प्रोफाइल गेस्ट के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र रहने वाली हैं, जो आपने भव्य और लाजवाब स्टेज शो के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं।
Home / Entertainment / रिहाना को मुकेश अंबानी ने प्री वेडिंग के लिए दी है इतनी मोटी फीस, बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे रह जाएंगे दंग