Saturday , December 20 2025 11:52 PM
Home / News / मुनीर आपको धोखा दे रहे, बलूचिस्तान में F-16 से करेंगे बमबारी… बलूच नेता की ट्रंप को खुली चिट्ठी, पाकिस्तान को सैन्य मदद पर भड़के

मुनीर आपको धोखा दे रहे, बलूचिस्तान में F-16 से करेंगे बमबारी… बलूच नेता की ट्रंप को खुली चिट्ठी, पाकिस्तान को सैन्य मदद पर भड़के


बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तान की आर्मी और सरकार को लेकर लगातार विरोध देखा जाता रहा है। खासतौर से मीर यार आर्मी पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगातार लगते रहे हैं।
बलूचिस्तान के अलगाववादी नेता मीर यार बलूचने अमेरिका के पाकिस्तान को सैन्य मदद देने पर सवाल उठाए हैं। मीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वह असीम मुनीर के नेतृत्व वाली सेना और शहबाज शरीफ की सरकर का समर्थन ना करें। बलूच की ओर ये ट्रंप के नाम यह अपील ऐसे समय की गई है, जब अमेरिका ने पाकिस्तानी फाइटर जेट के बेड़े को अपग्रेड करने का फैसला लिया है। ट्रंप प्रशासन से पाकिस्तान को 686 मिलियन डॉलर का पैकेज मिला है।
मीर यार की ओर से खुले खत में डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई रोकने की मांग की गई है। मीर का कहना है कि पाकिस्तान को दिए जा रहे हथियार खासतौर से F-16 लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करने के पैकेज बलूच नागरिकों पर अत्याचार के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। यह सीधे-सीधे अमेरिका को धोखा देने जैसा है। ऐसे में ट्रंप पाकिस्तान की मदद पर फिर से सोचें।