
अभिनेत्री एमी जैक्शन का कहना है कि दबंग स्टार सलमान खान के साथ काम करना चाहती है। सलमान खान के साथ काम करना हमेशा से उनका सपना रहा है। काफी समय से एमी जैक्सन के नाम की चर्चा सलमान खान की ‘दबंग 3’ के लिए जोर शोर से हो रही है। एमी जैक्सन ने कहा कि “सलमान खान के साथ काम करना किसी का भी सपना होता है।”
मुझे उनके साथ किक से ही डेब्यू करना था लेकिन मैं ‘आई’ नाम की फिल्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थी इसलिए मौका चूक गया। चर्चा है कि एमी जैक्सन सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ की हीरोइन हो सकती हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ की हीरोइन भी एमी जैक्सन ही थीं और इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों में काफी जमी थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website