Wednesday , August 6 2025 3:54 PM
Home / News / रूस से मिला भारत वाला सुखोई-30 जेट तो ऐक्‍शन में म्‍यांमार की सेना, बांग्‍लादेश से सटे प्रांत में अराकान आर्मी पर बरपाया कहर, 40 मरे

रूस से मिला भारत वाला सुखोई-30 जेट तो ऐक्‍शन में म्‍यांमार की सेना, बांग्‍लादेश से सटे प्रांत में अराकान आर्मी पर बरपाया कहर, 40 मरे


म्‍यांमार की सेना ने अराकान आर्मी पर बड़ा हवाई हमला किया है। बताया जा रहा है कि म्‍यांमार के लड़ाकू विमान ने रखाइन प्रांत में अराकान आर्मी के कब्‍जे वाले इलाके पर हमला बोला। इसमें कम से कम 40 लोग मारे गए हैं। इससे पहले रूस ने म्‍यांमार को सुखोई 30 फाइटर जेट दिया था।
अराकान आर्मी के हमले से जूझ रही म्‍यांमार की सेना रूस से सुखोई- 30 फाइटर जेट मिलते ही ऐक्‍शन में आ गई है। म्‍यांमार की सेना ने अराकान आर्मी पर बड़ा हवाई हमला बोलते हुए कम से कम 40 लोगों को मार दिया है। बताया जा रहा है कि म्‍यांमार की सेना ने बांग्‍लादेश से लगते पश्चिमी रखाइन प्रांत के एक गांव में यह हमला किया। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अराकान आर्मी और म्‍यांमार की सेना के बीच रखाइन प्रांत पर कब्‍जे के लिए भीषण लड़ाई चल रही है। अराकान आर्मी ने रखाइन प्रांत के ज्‍यादातर हिस्‍से पर कब्‍जा कर लिया है लेकिन अभी भी राजधानी सितवे पर सरकारी सेना का कब्‍जा बना हुआ है।
इसी वजह से अब अराकान आर्मी सितवे पर कब्‍जे के लिए लगातार हमले कर रही है। म्‍यांमार में साल 2021 में आंग सांग सू ची की सरकार को सेना के हटाने के बाद से ही देश गृहयुद्ध से जूझ रहा है। पूरे देश के कई इलाकों पर अब विद्रोहियों का कब्‍जा हो गया है। इसमें रखाइन प्रांत भी शामिल है जो भारत और बांग्‍लादेश सीमा से लगता रोहिंग्‍या बहुल इलाका है। अराकान आर्मी ने बांग्‍लादेश से सटते पूरे बॉर्डर को अपने कब्‍जे में ले लिया है। भारतीय सीमा से सटते इलाके पर भी अराकान आर्मी का कब्‍जा हो गया है।
अराकान आर्मी के प्रवक्‍ता खैंग थू खा ने कहा कि म्‍यांमार की सेना के एक व‍िमान ने क्‍याउक नी माव गांव में हमला किया जो रामरी द्वीप पर स्थित है। यह हमला बुधवार को करीब डेढ़ बजे दिन में किया गया। इस हमले से 500 घरों में आग लग गई। उन्‍होंने कहा कि प्रारंभ‍िक रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और 20 अन्‍य घायल हो गए हैं। स्‍थानीय बचाव ग्रुप के एक सदस्‍य ने बताया कि 41 लोग मारे गए हैं और 52 लोग घायल हो गए हैं। उन्‍होंने बताया कि हमारे पास दवाओं की भारी कमी हो गई है जिससे घायलों का इलाज नहीं किया जा पा रहा है।
म्‍यांमार की सेना ने यह हवाई हमला ऐसे समय पर किया है जब उसे रूस से 6 सुखोई- 30SME फाइटर जेट मिल गया है। गत 28 दिसंबर को रूस ने म्‍यांमार को 6 सुखोई-30 व‍िमानों की आपूर्ति पूरी कर ली। म्‍यांमार की सेना ने साल 2018 में एक समझौता किया था जिसके तहत 40 करोड़ डॉलर में रूस ने यह लड़ाकू विमान म्‍यांमार की सेना को दिया है। यह एक रूसी लोन के जरिए दिया गया है। इस सौदे के आखिरी विमान को 15 दिसंबर को म्‍यांमार की वायुसेना में शामिल कर लिया गया था। भारत भी बड़े पैमाने पर सुखोई-30 लड़ाकू व‍िमानों का इस्‍तेमाल करता है। अराकान आर्मी ने रामरी कस्‍बे पर कब्‍जा बना रखा है जो म्‍यांमार के पश्चिमी तट पर मौजूद है। इस इलाके पर म्‍यांमार की सेना लगातार हवाई हमले कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रखाइन प्रांत के 17 कस्‍बों में से 14 पर अराकान आर्मी का कब्‍जा हो गया है।