मुंबई: अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने अभिनेता उदय चोपड़ा के साथ अपने कथित संबंध विच्छेद के बारे में आज सवालों से मुंह मोड़ लिया और मीडिया से ‘बेतुके’ सवाल नहीं पूछने को कहा।
उदय के साथ संबंधों में कथित तौर पर दरार आने की खबरें आने के बाद से नरगिस फाखरी सुर्खियों में है। इस साल की शुरआत में, जब वह ‘हाउसफुल 3’ का प्रमोशन बीच में ही छोड़कर अमेरिका चली गईं तो मीडिया के एक वर्ग में यह कयास लगाए गए थे कि उदय से संबंध टूटने के चलते उन्होंने बॉलीवुड से हमेशा के लिए किनारा कर लिया है। हालांकि नरगिस के प्रवक्ता ने कहा था कि वह काम के बोझ से थक गई है और कुछ आराम करना चाहती है। आने वाली फिल्म ‘बैंजो’ के ट्रेलर लांच के मौके पर जब नरगिस से उसके कथित ब्रेक अप के बारे में पूछा गया तो उनके सह अभिनेता रितेश देशमुख उनके बचाव में सामने आए और संवाददाताओं से कहा कि इस सवाल का जवाब वह देंगे।
जब सवाल पूछने वाले ने दोबारा अपनी बात कही तो नरगिस ने कहा, ‘‘आपका सवाल बेतुका है और यह बहुत दुख की बात है। मुझे नहीं लगता कि आपको यह सवाल पूछना चाहिए।’’