
नासा ने हमारे सौर मंडल में सूर्य से निकलने वाली प्रकाश ऊर्जा की मात्रा का अध्ययन करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आई.एस.एस.) पर नया और आधुनिक उपकरण लगाया है। नासा का कहना है कि आई.एस.एस. में लगाया गया टोटल एंड स्पैक्ट्रल सोलर इर्रेडिएन्स सैंसर (टी.एस.आई.एस.-1) पूरी
तरह काम कर रहा है और आंकड़े एकत्रित कर रहा है।
नासा के गोड्डार्ड स्पेस फ्लाइट सैंटर में टी.एस.आई.एस.-1 के परियोजना वैज्ञानिक डोंग वू का कहना है कि टी.एस.आई.एस.-1 विस्तृत आंकड़े एकत्रित करेगा जो हमें धरती के विकिरण पर सूर्य के प्रभाव, ओजोन परत, पर्यावरणीय चक्रण, परिस्थिति की और पृथ्वी की प्रणाली तथा जलवायु परिर्वतन पर पडऩे वाले प्रभावों को समझने में मदद कर सकेगा।
वू ने कहा कि इसके सैंसर से मिलने वाले आंकड़े हमें पृथ्वी को ऊर्जा देने वाले प्राथमिक स्रोत को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेंगे और ऐसी सूचनाएं देंगे जिनसे पृथ्वी की जलवायु का अध्ययन करने वाले मॉडलों में सुधार किया जा सकेगा। इस उपकरण को 15 दिसम्बर, 2017 को फ्लोरिडा के केप केनेवरल एयरफोर्स स्टेशन से स्पेस एक्स फाल्कन 9 रॉकेट से रवाना किया गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website