Thursday , October 10 2024 5:07 PM
Home / Entertainment / जुड़वां बहनों की बायोपिक का निर्देशन करेंगी नताली पोर्टमैन

जुड़वां बहनों की बायोपिक का निर्देशन करेंगी नताली पोर्टमैन


लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री नताली पोर्टमैन प्रसिद्ध जुड़वां बहनों एबिगेल वान बुरेन और एन लैंडर्स की बायोपिक को निर्देशित करेंगी।
इन बहनों का जन्म अमेरिका में वर्ष 1918 में हुआ था। दोनों कॉलम लिखा करती थीं। पॉलिव एस्थर फ्रीडमैन (एबीगैल वान ब्यूरन) ने द डियर एबि कॉलम की शुरुआत 1955 में सैन फ्रांसिस्को क्रोनिकल से की थी। जबकि उनकी जुड़वां बहन एस्टर पॉलिन (जिन्में एन लैंडर्स के नाम से भी जाना जाता है) ने वर्ष 1955 की प्रतियोगिता जीतकर शिकागो सन-टाइम्स के आस्क एन लैंडर्स परामर्श कॉलम के अधिकार हासिल किए थे।
दोनों बहनें सरल शैलियों में परामर्श कॉलम लिखती थीं। लेकिन प्रतिस्पर्धी कॉलमों के कारण दोनों बहनों के बीच प्रतिद्वंद्विता आ गई, जो ताउम्र उनके बीच रही।
‘वैरायटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, नताली फिल्म में दोनों बहनों का किरदार निभाएंगी।
कैटी रॉबिन्स इस बायोपिक की लेखक हैं। नताली ने 2015 के इजरायली ड्रामा ‘अ टेल ऑफ लव एंड डार्कनेस’ के साथ निर्देशन में शुरुआत की थी।