Sunday , January 26 2025 9:52 PM
Home / News / India / पर्रिकर के निधन पर एक दिन का राष्ट्रीय शोक, आज शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार

पर्रिकर के निधन पर एक दिन का राष्ट्रीय शोक, आज शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार


सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों की राजधानियों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। बयान में कहा गया है कि दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
सरकार ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को 10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई है। पर्रिकर का रविवार की शाम को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार और अग्नाशय कैंसर की अंतिम अवस्था से जूझ रहे पर्रिकर का पिछले एक वर्ष से गोवा, मुंबई , अमेरिका तथा नई दिल्ली के अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा था। उन्होंने गोवा में पणजी के समीप दोना पाउला स्थित अपने निजी आवास में अंतिम सांसे ली।