
इस्लामाबादः मुंबई हमलों पर कबूलनामे के बाद पाकिस्तान की राजनीति में आए भूचाल के बाद लगता है अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ डर गए हैं । अपने बयान को लेकर निशाने पर आए नवाज शरीफ अब अपनी ही बात पर टिकते नजर नहीं आ रहे हैं। गिरगिट की तरह रंग बदलते नवाज ने अब दावा किया है कि मीडिया ने उनकी टिप्पणियों का गलत मतलब निकाला है ।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही शरीफ ने एक इंटरव्यू में पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं। उन्होंने सीमा पार करने तथा मुंबई में लोगों की हत्या के लिए राज्य से इतर तत्वों को अनुमति देने की नीति पर सवाल उठाया था।
नवाज ने कहा था कि पाकिस्तान ने खुद को अलग-थलग कर लिया है। शरीफ के प्रवक्ता ने कहा, शुरु में भारतीय मीडिया ने नवाज शरीफ के बयान की गलत व्याख्या की। दुर्भाग्य से बयान के सभी तथ्यों को जाने बगैर पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के एक वर्ग ने भी जानबूझकर या अनजाने में न सिर्फ इसकी पुष्टि की बल्कि भारतीय मीडिया के दुष्प्रचार को बल दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website