
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज ने जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इमरान खान की पार्टी, पीटीआई आतंकियों का संगठन है। सोमवार को एक चुनावी सभा में मरियम ने कहा, इमरान खान की पार्टी के लोग बहुत शोर कर रहे हैं कि उनसे उनका निशान वापस ले लिया गया है लेकिन ये भी याद रखना जरूरी है कि उनका निशान बल्ला नहीं बल्कि उनके लिए एक डंडा था, जिसको उन्होंने पाकिस्तान की अवाम पर चलाया, वो डंडा उनके हाथ से छीना गया है। वैसे भी किसी आतंकवादी पार्टी को चुनावी निशान नहीं दिया जाता है, ऐसे में पीटीआई से भी बैट वापस ले लिया है।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लोगों ने सत्ता में रहते हुए बहुत आतंकी मचाया। जिसका नतीजा ये निकला है। मरियम नवाज शरीफ पहले भी पीटीआई पर किसी आतंकवादी संगठन की तरह काम करने का आरोप लगाती रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि जिस तरह सरकार किसी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से निपटी है, उसी तरह इमरान खान से भी निपटा जाना चाहिए।
पाक सुप्रीम कोर्ट ने दिया है पीटीआई के चुनाव निशान पर फैसला – पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को इमरान खान का पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संगठनात्मक चुनावों को रद्द घोषित करते हुए पार्टी के चुनाव निशान क्रिकेट के बल्ले को बरकरार रखने की मांग को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पेशावर हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें उसने पीटीआई पार्टी के चुनावों को वैध करार देते हुए क्रिकेट के बल्ले को उसके चुनाव चिन्ह के रूप में बहाल कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। चुनाव में इमरान की पीटीआई के अलावा नवाज शरीफ की पीएमएलएन और बिलावल भुट्टो की पीपीपी मुख्य रूप से मैदान में हैं।
Home / News / नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने बताया क्यों छीना गया इमरान खान की पार्टी से ‘बैट’, पूर्व पीएम पर लगा नया आरोप
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website